सामग्री –

- साबूदाना – 4 चम्मच
- दही – 2 चम्मच
- एलोवेरा – 3 चम्मच
बनाने की विधि –
- सबसे पहले मिक्सर में साबूदाना डालें और उसका महीन पाउडर बना लें।
- अब गैस पर एक बर्तन चढ़ाकर उसमें एक गिलास पानी उबालें।
- उबलते हुए पानी में साबूदाने का पाउडर डालें।
- 5 मिनट तक इसे पकाएं और फिर गैस बंद कर दें।
- जब तक साबूदाना ठंडा हो रहा है, आप एलोवेरा की पत्ती से ताजा एलोवेरा जेल निकाल लें।
- अब एलोवेरा जेल और दही को मिक्सर में अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- जब पेस्ट तैयार हो जाए, तब इसे तैयार साबूदाने के पेस्ट के साथ मिक्स कर लें। आपका साबूदाना हेयर कंडीशनर तैयार है।
- इसे अब आप आराम से अपने साफ बालों पर इस्तेमाल कर सकती हैं।
बालों में कैसे लगाएं साबूदाना हेयर मास्क

यदि आपके बालों में तेल लगा है तो सबसे पहले हेयर वॉश कर लें और बालों को अच्छी तरह से धोकर पोछ लें। अब बालों के चार सेक्शन करें। फिर अपने हाथों में साबूदाना का पेस्ट लें और बालों में ऊपर से लेकर नीचे तक लगाएं। बालों में हेयर मास्क लगाने के बाद उन्हें कवर कर लें और 45 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। उसके बाद बालों को अच्छी तरह से धो कर सुखा लें।
Source link