Thursday, July 3, 2025
HomeUncategorizedsabudana for hair growth: घुंघराले बाल आसानी से होंगे मैनेज, झट से...

sabudana for hair growth: घुंघराले बाल आसानी से होंगे मैनेज, झट से बनाएं साबूदाने का ये Hair Mask – sabudana hair mask or conditioner for curly hair

आपके बाल तभी हेल्‍दी दिखेंगे जब आप उनमें हर हफ्ते हेयर मास्‍क लगाएंगी। व्रत में बनने वाला साबूदाना न सिर्फ स्‍वाद में बल्‍कि बालों के लिए भी काफी हेल्‍दी माना जाता है। जी हां, आप चाहें तो इससे अपने बालों के लिए हेयर मास्‍क तैयार कर सकती हैं। साबूदाने के साथ जब दही और एलोवेरा जेल मिलाए जाते हैं, तो इसका प्रभाव और भी ज्‍यादा बढ़ जाता है।

साबूदाने में स्‍टार्च होता है, जिसे बालों में लगाने से बालों की चमक बढ़ती है और उन्‍हें जरूरी पोषण मिलता है। आप चाहें तो साबूदाने का हेयर मास्‍क बनाते वक्‍त अपने बालों की कंडीशन को ध्‍यान में रखते हुए बताई हुई सामग्री को बदल भी सकती हैं। तो चलिए अब जान लेते हैं बालों के लिए साबूदाने का हेयर मास्‍क बनाने की बेहद आसान सी विधि –

सामग्री –

sabudana1

  • साबूदाना – 4 चम्‍मच
  • दही – 2 चम्‍मच
  • एलोवेरा – 3 चम्‍मच

बनाने की विधि –

  1. सबसे पहले मिक्‍सर में साबूदाना डालें और उसका महीन पाउडर बना लें।
  2. अब गैस पर एक बर्तन चढ़ाकर उसमें एक गिलास पानी उबालें।
  3. उबलते हुए पानी में साबूदाने का पाउडर डालें।
  4. 5 मिनट तक इसे पकाएं और फिर गैस बंद कर दें।
  5. जब तक साबूदाना ठंडा हो रहा है, आप एलोवेरा की पत्‍ती से ताजा एलोवेरा जेल निकाल लें।
  6. अब एलोवेरा जेल और दही को मिक्‍सर में अच्छी तरह से मिक्‍स कर लें।
  7. जब पेस्‍ट तैयार हो जाए, तब इसे तैयार साबूदाने के पेस्‍ट के साथ मिक्‍स कर लें। आपका साबूदाना हेयर कंडीशनर तैयार है।
  8. इसे अब आप आराम से अपने साफ बालों पर इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

बालों में कैसे लगाएं साबूदाना हेयर मास्‍क

sabudana8


यदि आपके बालों में तेल लगा है तो सबसे पहले हेयर वॉश कर लें और बालों को अच्छी तरह से धोकर पोछ लें। अब बालों के चार सेक्‍शन करें। फिर अपने हाथों में साबूदाना का पेस्‍ट लें और बालों में ऊपर से लेकर नीचे तक लगाएं। बालों में हेयर मास्क लगाने के बाद उन्‍हें कवर कर लें और 45 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। उसके बाद बालों को अच्‍छी तरह से धो कर सुखा लें।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100