आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व विधायक आदर्श शास्त्री ने कांग्रेस का दामन थामने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए आदर्श शास्त्री ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव का टिकट 10 करोड़ रुपये में बेचा. हाल ही में विनय मिश्रा को आम आदमी पार्टी में शामिल किया गया था और आदर्श शास्त्री की जगह विनय मिश्रा को टिकट दिया था. विनय मिश्रा कांग्रेस नेता महाबल मिश्रा के बेटे हैं. पूर्व विधायक आदर्श शास्त्री ने यह भी आरोप लगाया कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव के टिकट 10 से 20 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं.
Source link