मानव तस्करी और आईटी एक्ट के आरोपी जीतू सोनी के होटल और अन्य ठिकानों पर गुरुवार अल सुबह निगम के अधिकारी और पुलिस आ धमके। बताया गया कि निगम अधिकारी जीतू सोनी के होटल को तोड़ने पहुंचे हैं। निगम का तोड़ू दस्ता 3 जेसीबी और 1 बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचा है। फिलहाल होटल को खाली कराया जा रहा है और अगले कुछ ही देर में तोड़-फोड़ की कार्रवाई शुरू की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार जीतू सोनी ने अपने माय होम होटल, बेस्ट वेस्टर्न और बंगाली स्थित मकान का निर्माण अवैध कब्जा कर किया है। मामले का खुलासा होने के बाद निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी थी और आज सुबह दल-बल के साथ जीतू सोनी के अवैध निर्माणों को निगम दस्ता तोड़ने पहुंची है। बताया जा रहा है कि साउथ तुकोगंज स्थित होटल बेस्ट बेसर्टन में 75 कमरे हैं। इस होटल का आधा हिस्स तोड़ा जाएगा। गौरतलब है कि बीते दिनों हनी ट्रैप मामले में फंसे निगम अधिकारी हरभजन सिंह की शिकायत के बाद जीतू सोनी के कारनामों का खुलासा हुआ था। इसके बाद पुलिस की टीम ने जीतू सोनी के होटलों और पब में दबिश देकर 75 से अधिक लड़कियों को आजाद कराया था। इस दौरान इस बात का भी खुलासा हुआ था कि जीतू होटल में लड़कियों से डांस के अलावा गलत काम भी करवाता था।