गौहर खान (Gauahar Khan) उन हसीनाओं में से एक हैं, जिनका ड्रेसिंग सेंस बेहद वर्सटाइल, एक्सपेरिमेंटल और क्लासी होने के साथ-साथ इजी टू फॉलो भी है। गौहर के पास न केवल समर आउटफिट्स का परफेक्ट कलेक्शन है बल्कि ब्राइट कलर्स को बैलेंस्ड करके पहनना भी उन्हें अच्छे से आता है। ऐसा ही कुछ हमें बीते दिन भी देखने को मिला, जब गौहर को दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में स्पॉट किया गया।
Source link