दरअसल, पसान डायल 112 टीम को बीती रात इवेंट मिला था कि धुर वनांचल पुटीपखना सुखाबहरा में एक महिला अनीता बाई उईके प्रसव पीड़ा से कराह रही है. उसे जल्द ही उपचार की जरूरत है. इवेंट मिलते ही आरक्षक लालचंद पटेल व चालक विनय पाल की टीम मौके के लिए रवाना हो गई. इसी दौरान स्थल के करीब दो किलोमीटर पहले उनका वाहन खराब रास्ते मे फंस गया और आगे नहीं बढ़ सका. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरक्षक लालचंद पटेल और चालक पैदल ही जंगल के रास्ते गांव के लिए रवाना हो गए.
उन्होंने देखा कि अनीता प्रसव पीड़ा से कराह रही है और उसकी हालत लगातार बिगड़ रही है. जिसके बाद टीम ने बिना वक़्त गंवाए महिला को एक खाट पर लिटाया और टॉर्च की रोशनी में फिर कड़ी मशक्कत के साथ खराब रास्तों से दो किलोमीटर दूर उसे वाहन तक लेकर आया. 112 की टीम अनिता को लेकर फौरन पसान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाकर उसे दाखिल कराया. फिलहाल अनीता और उसका बच्चा स्वस्थ है. इस तरह डायल 112 की टीम ने न सिर्फ महिला की जान बचाई बल्कि अपनी उपयोगिता भी साबित की. अनीता के परिजनों ने आरक्षक लालचंद व चालक विनय पाल का आभार व्यक्त किया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link


