नई दिल्ली. Board Exam 2022: 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट इन दिनों बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं. कई राज्यों ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है. कुछ राज्यों ने पहले से जारी एग्जाम डेटशीट को रिवाइज भी किया है. ऐसे में एक तरफ जब देश में कोरोना के मामलों में फिर से वृद्धि देखने को मिल रही है तो वहीं इस बात को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं कि आखिरकार बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन किस मोड़ में आयोजित की जाएगी. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि राज्य बोर्ड परीक्षा की अपडेटेड डेटशीट यहां पर चेक सकते हैं.

Board Exam 2022
बिहार बोर्ड – बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 1 फरवरी 2022 से किया जाएगा. 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से 14 फरवरी तक चलेगी. जबकि 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 24 फरवरी तक चलेगी.
एमपी बोर्ड – 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक और 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 12 मार्च 2022 तक चलेंगी.
छत्तीसगढ़ बोर्ड – सीजीबीएसई ने छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2022 की डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जारी कर दी है. कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 3 मार्च, 2022 से 23 मार्च, 2022 तक आयोजित की जाएंगी. कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च, 2022 से 30, 2022 तक आयोजित की जाएंगी.
महाराष्ट्र बोर्ड – कक्षा 12 (एचएससी) और कक्षा 10 (एसएससी) बोर्ड परीक्षा 2021-22 क्रमशः 4 मार्च और 15 मार्च से आयोजित की जाएगी. कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 15 मार्च से 18 अप्रैल तक होंगी जबकि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 4 मार्च से 7 अप्रैल 2022 तक आयोजित की जाएगी.
गुजरात बोर्ड – गुजरात बोर्ड (GSEB Board) 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 14 से 30 मार्च तक आयोजित करेगा. वहीं स्कूल स्तर पर 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा 24 से 26 फरवरी तक होगी. कक्षा 12वीं की साइंस स्ट्रीम की प्रैक्टिकल परीक्षा 2 मार्च से 12 मार्च तक होगी.
असम बोर्ड – परीक्षा का आयोजन 15 मार्च 2022 से किया जाएगा. इन परीक्षाओं के लिए पूरी एग्जाम डेटशीट अगले महीने जनवरी 2022 में जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Assam board 10th 12th Exam Date: असम में 15 मार्च से होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा, स्टूडेंट्स को है ये सलाह
Delhi coaching: कोरोना का बढ़ता कहर, स्टूडेंट पर पड़ रहा असर, जानें क्या है दिल्ली के प्राइवेट कोचिंग संस्थानों के लिए आदेश
आपके शहर से (पटना)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 12 Board Exam, Board exam, Board exam news
Source link