मुंगेली. छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले (Mungeli) के लोरमी शासकीय अस्पताल में ड्यूटी पर कार्यरत एक डाक्टर की बेरहमी से पिटाई (Doctor brutally thrashed) का मामला सामने आया है. घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है. वहां एक मरीज अस्पताल पहुंची थी. उसके साथ कुछ अन्य युवक भी अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने पहले तो ड्यूटी पर तैनात डाक्टर और स्टाफ से जमकर बहस की. बाद में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर की जमकर पिटाई कर डाली. घटना के बाद से डॉक्टर सदमे में है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर उनको गिरफ्तार करके जेल भिजवा दिया है.
जानकारी के अनुसार मरीज के साथ आये युवक जब स्टाफ से बहस कर रहे थे तभी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर दिनेश साहू ने उनसे पूछा कि आप लोग कौन हैं? इसे मरीज के साथ युवकों ने अपने शान के खिलाफ समझ लिया और डॉक्टर से विवाद करके चले गए. लेकिन थोड़ी देर बाद ही आरोपी कुछ युवकों के साथ आये और डॉक्टर दिनेश साहू की ताबड़तोड़ पिटाई शुरू कर दी. उन्होंने डॉक्टर पर एक के बाद एक थप्पड़ों की बारिश कर दी.
मारपीट का वायरल वीडियो देखकर सहम गये चिकित्साकर्मी
अप्रत्याशित घटना से डॉक्टर सदमे में आ गया. डॉक्टर दिनेश ने तत्काल बीएमओ डॉ. दाऊ और साथियों को घटना की जानकारी दी. उसके बाद सभी डॉक्टर्स और स्टाफ ने लोरमी थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी. इस बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वीडियो में डॉक्टर की पिटाई देखकर स्टाफकर्मी और अन्य लोग सहम गये. आरोपी ताबड़तोड़ तरीके से डॉक्टर को मार रहे थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे.
तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया
घटना के बाद से स्वास्थ विभाग में आक्रोश फैल गया. अगले दिन चिकित्साकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर काम बंद कर दिया. उन्होंने अस्पताल में सुरक्षा के लिये पुलिसकर्मियों की तैनातगी की मांग की. उसके बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी गिरीश ध्रुव, अमन ध्रुव और नवीन कश्यप को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्ध कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, डॉक्टर से मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी और मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के धाराओं के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया.
जिला कलेक्टर ने दिलाया सुरक्षा का भरोसा
कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस पेट्रोलिंग टीम को लोरमी सहित सभी अस्पताल में गश्त करने के लिये भी निर्देश दिये हैं. उसके बाद सभी स्वास्थ्यकर्मी अपनी सेवाएं देने वापस ड्यूटी पर लौटे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhattisgarh New, Crime News, Mungeli news today
FIRST PUBLISHED : June 19, 2022, 11:56 IST
Source link


