वाड्रफनगर| वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर के के तहत धनवार बीट के फूलीडूमर में जंगली सूअर को करंट से मारकर गांव में उसका मांस बेचने पर सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि 6 फरवरी की शाम 5:00 बजे ग्राम बसंतपुर के महुआरीपारा से आरोपियों को पकड़ा गया है। जिसमें रामजीत 25 वर्ष, दीनानाथ खेरवार 38 वर्ष, बलदेव 55 वर्ष, रामसाय 55 वर्ष, नंदलाल 45 वर्ष बेचनी 38 वर्ष, श्रीलाल 35 वर्ष निवासी शारदापुर शामिल हैं। वहीं चार आरोपी अभी भी फरार हैं। जानकारी के अनुसार सभी आरोपी जंगली सूअर का जंगल के बाद बसंतपुर के महुआरी पारा में उसके मांस को दो सौ रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेच रहे थे, जिसकी सूचना वन विभाग को लगी तो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। चार आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपियों को वन प्राणी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Source link


