भोपाल। मध्यप्रदेश में आज शाम को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा प्रवेश कर रही है। इससे पहले पार्टी के दिग्गज नेता पर रेप का केस दर्ज हो गया है। ऐसे में यात्रा पर संकट मंडराता नजर आने लगा है। मामला कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार से जुड़ा है। वे बार फिर विवादों में हैं। इस बार, उनकी कथित दूसरी पत्नी ने उनके खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया है। धार जिले के नौगांव थाने में अपराधिक प्रकरण दर्ज हुआ है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ धारा 376, 370 और 498 के तहत प्रकरण दर्ज की जाने की पुष्टि की है। इससे पहले सिंघार की महिला मित्र द्वारा आत्महत्या करने की घटना में भी पूर्व मंत्री पर आरोप लग चुके हैं।

पीड़ित महिला ने खुद को उमंग सिंघार की पत्नी बताते हुए धार जिले के पुलिस थाना नौगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पीछे विधायक निवास में उमंग सिंगार ने नवंबर 2021 से लेकर 18 नवंबर 2022 के बीच दुष्कर्म किया। महिला ने अपनी शिकायत में विधायक पर अप्राकृतिक कृत्य करने का भी आरोप लगाया है। बता दें कि पूर्व मंत्री और आदिवासी विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ एफआईआर कराने वाली महिला भी कांग्रेस की पदाधिकारी बताई जा रही है। दिलचस्प पहलू यह भी है कि उमंग सिंघार के खिलाफ तब मामला दर्ज हुआ जब भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी की यात्रा बुरहानपुर आ रही है। इसके पहले 2 नवंबर को विधायक उमंग सिंघार ने भी नौगांव थाने में लिखित शिकायत कर पत्नी के खिलाफ 10 करोड़ रुपया मांगने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। विधायक उमंग सिंघार ने भी शिकायतकर्ता महिला को अपनी पत्नी बताया है। एफआईआर के बाद सिंघार ने एक बयान जारी कर बताया है कि उन्होंने 2 नवंबर 2022 को अपनी दूसरी पत्नी के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि 16 अप्रैल 2022 को उन्होंने महिला से विवाह किया था। विवाह करने के बाद से ही वह ब्लैकमेल करने लगी। सिंघार ने अपनी शिकायत में यह भी उल्लेख किया है कि पत्नी ने मुझसे 10 करोड़ मांगे नहीं देने पर राजनीतिक कैरियर समाप्त करने की धमकी भी दी। इस पूरे मामले पर विधायक उमंग सिंघार का कहना है कि मुझे बदनाम करने और वह मेरी प्रतिष्ठा खराब करने के लिए षड्यंत्र किया जा रहा है।
file:///C:/Users/hp/Downloads/umang%202.pdf
कमल नाथ, राहुल गांधी जवाब दें : वी. डी. शर्मा
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि दुर्भाग्यजनक है कि कांग्रेस के विधायक और गुजरात सह-प्रभारी उमंग सिंघार जैसे लोग महिलाओं के साथ इस प्रकार के जघन्य अपराध कर रहे हैं। कांग्रेस का यही चरित्र है, ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए। इस घटना पर कमलनाथ और राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए।
वह मुझे ब्लैमेल कर रही, उसने 10 करोड़ रुपये मांगे : सिंधार
वहीं, कांग्रेस विधायक ने आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया कि उनकी पत्नी उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी। उन्होंने कहा, “2 नवंबर को मैंने मानसिक रूप से परेशान करने और मुझे ब्लैकमेल करने के लिए उसके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की क्योंकि उसने मुझे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी और 10 करोड़ रुपये की मांग की। कांग्रेस नेता ने कहा, “2 नवंबर को मैंने मानसिक रूप से परेशान करने और मुझे ब्लैकमेल करने के लिए उसके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की क्योंकि उसने मुझे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी और 10 करोड़ रुपये की मांग की, जिसमें मामला दर्ज किया गया है।”



