क्रिस्प का आयोजन : मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति वर्ग के 237 विद्यार्थियों दिये प्रमाण पत्र

भोपाल। नई पीढ़ी के लिए कौशल विकास की जरूरत है। यह आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला है। विद्यार्थियों को अपने स्किल्स अपग्रेड करते रहना चाहिए और इन्हें बदलती सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों के अनुरूप बनाना जरूरी है। ताकि उद्योगों के लिए प्रासंगिकता बनी रहे। विद्यार्थियों से मेरा अनुरोध है कि वे नौकरी की प्रतीक्षा न करें बल्कि स्वरोजगार के लिए प्रयास करें। मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने सोमवार को सेन्टर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टॉफ परफॉरमेंस (क्रिस्प) द्वारा सुभाष यादव भवन में आयोजित प्रमाण पत्र वितरण समारोह ‘कौशल समरसता’ में ये बातें कहीं। आगे उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और स्किल इंडिया (कौशल भारत- कुशल भारत) के सपने को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग का आगे बढ़ना जरूरी है। राज्यपाल ने कहा कि क्रिस्प ने बाजार की मांग के अनुसार जो निशुल्क व्यावसायिक आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया है, उसस इन विद्यार्थियों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। राज्यपाल ने क्रिस्प की प्रशंसा करते हुए कहा कि, “क्रिस्प संसथान न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरष्ट्रीय स्तर पर भी अपना परचम लहरा रहा हैं।” गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए क्रिस्प ने तीन महीने का निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें क्रिस्प ने मेपसेट (मध्य प्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद) द्वारा निर्धारित किए गए 8 ट्रेड्स में अनुसूचित जाति वर्ग के 237 बी.पी.एल. कार्डधारक युवाओं को तकनीकी एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इन प्रशिक्षणों हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास थी। इस कार्यक्रम में मौजूद स्वदेशी जागरण मंच के श्री सतीश कुमार ने कहा कि देश का युवा रोजगार सृजन पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रहा है, क्योंकि यह उसकी सबसे बड़ी जरूरत है। हमारे देश की युवा आबादी को स्किलिंग करने की जरूरत है। कार्यक्रम में उपस्थित विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा मध्यप्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे प्रयोगों के बारे में बताया और कहा कि युवओं में स्किल सेट कोई भी हो, लेकिन हमें उनके साथ सकारात्मक होकर आगे बढ़ना होगा। क्रिस्प की इस ट्रेनिंग के बाद अपना नया जीवन शुरू करने जा रहे विद्यार्थियों को उन्होंने हमेशा सकारात्मक रहने की सलाह दी। आगे उन्होंने क्रिस्प के प्रबंध संचालक डॉ. श्रीकांत पाटिल को बधाई देते हुए कहा कि, क्रिस्प संस्थान प्रगति पथ पर अग्रसर है। इस मौके पर तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मनु श्रीवास्तव ने कहा कि ज्यादा सीखना और ज्यादा जानकर आपको जॉब मार्केट के लिए उपयुक्त बनाता है और युवाओं को सशक्त और स्किल्ड होने की जरूरत है ताकि आगे आने वाली अर्थव्यवस्था की चुनौतियों का हम सामना कर सकें।
मुख्यमंत्री के साथ पाटिल ने किया पौधारोपण
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान क्रिस्प के प्रबंध निदेशक डॉ. श्रीकांत बी. पाटिल और क्रिस्प द्वारा 8 क्षेत्र में कौशल उन्नयन अंतर्गत प्रशिक्षित विद्यार्थियों के साथ श्यामला हिल्स स्थित उद्यान पीपल, गुलमोहर और अमरुद के पौधे लगाए। श्री चौहान ने उन 250 विद्यार्थियों से भेंट कर उन्हें पौध-रोपण के लिए प्रेरित कर, उन्हें उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ प्रदान कर उनका मार्गदर्शन भी किया।



