अगर आप भी नौकरी खोज रहे हैं, तो आपको हम यहां ऐसी नौकरियों के बारे में बता रहे हैं, जहां आवेदन के जरिए आप बेहतरीन सैलरी पा सकते हैं। दरअसल, इस वक्त कई विभागों में बंपर नौकरियां निकली हैं, जिनके लिए आवेदन जारी हैं।
केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) ने शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती (Teaching-Non Teaching Jobs) के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा की तिथियों (Exam Dates) का एलान कर दिया है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की ओर से टीचिंग और नॉन टीचिंग के 13 हजार 404 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा फरवरी से मार्च, 2023 के मध्य आयोजित करने का फैसला किया है। पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने ग्रुप सी के फायरमैन और वाहन चालकों के 1317 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। पीएसएसएसबी की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शनिवार, 28 जनवरी, 2023 से शुरू हो गई है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने भर्ती अधिसूचना जारी कर आवेदन मांगे हैं। ये भर्ती अभियान तेलंगाना में 1300 से ज्यादा ग्रुप सी यानी समूह तीन के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान की शुरूआत हो चुकी है। उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाएं। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) के लिए शनिवार, 28 फरवरी को प्रवेश पत्र जारी करेगा। योग्य और पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। UPSC संघ लोक सेवा आयोग की ओर से Civil Service Exam सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए अधिसूचना आगामी सप्ताह में जारी की जाने वाली है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा के आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की उम्मीद है। इनके लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। देश के सर्वोत्तम संस्थानों में अगर नौकरी करने का मौका मिले तो कौन छोड़ना या चूकना चाहेगा और यदि फिर वह संस्थान भी सरकारी और नौकरी भी सरकारी तो फिर यह तो सोने पे सुहागा अवसर है। अगर आप भी नौकरी खोज रहे हैं, तो आपको हम यहां ऐसी नौकरियों के बारे में बता रहे हैं, जहां आवेदन के जरिए आप बेहतरीन सैलरी पा सकते हैं। दरअसल, इस वक्त कई विभागों में बंपर नौकरियां निकली हैं, जिनके लिए आवेदन जारी हैं। पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने 1300 और तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने भी 1363 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है।
50 हजार नौकरियां : कहां और कैसे करना होगा आवेदन?


