भोपाल, ब्यूरो। मध्य प्रदेश में विकास यात्रा जारी है। यह यात्राएं पूरे मध्यप्रदेश में जारी हैं। इस पर अपनी बात रखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे बताते हुए खुशी है कि, विकास यात्राएं केवल चल नहीं रही हैं, जनता की सेवा का बड़ा काम कर रही है। अब तक विकास यात्राओं में लगभग 4 हजार 88 लोकार्पण किए गए हैं। 3 हजार 49 भूमिपूजन किए जा चुके हैं। यात्रा में हम हितग्राहियों को तो लाभ दे ही रहे हैं अलग-अलग योजना के पात्र हितग्राही जो सीएम जन सेवा अभियान में पात्र पाए गए थे। लेकिन इसके बाद भी हमारी कोशिश है अगर कोई वंचित रह गया हो तो कोई ना छूटे, इसलिए कोई पात्र व्यक्ति मिलता है या मानवीय दृष्टिकोण से कहीं दिव्यांग मिल जाए कोई अनाथ बच्चा मिल जाए तो विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए हम तत्काल स्वीकृति देने का काम करते हैं। अब तक 46 हजार 956 आवेदन मिले जिनमें से 34 हजार 234 पात्र पाकर स्वीकृत भी कर दिए गए। यह मैं इसलिए कह रहा हूं यह यात्रा कोई कर्मकांड नहीं है, लोगों की जिंदगी में कैसे बेहतरी आए इसकी कोशिश है।
- एक नजर में अब तक यात्रा
- कुल प्रस्तावित विकास यात्रा की संख्या 230
- कुल किए गए लोकार्पण की संख्या – 4088
- भूमि पूजन की संख्या – 3049
- प्राप्त आवेदनों की संख्या — 46,956
- स्वीकृति आवेदनों की संख्या — 34234


