भोपाल, ब्यूरो। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के ‘जासूसी’ संबंधी आरोप पर हमला बोला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा पेगासस फोन में नहीं, कांग्रेस के डीएनए में है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लंदन में दिये गए बयान पर ऐतराज जताते हुए सीएम ने कहा कि पेगासिस राहुल गांधी के दिमाग में है। मुझे उनकी बुद्धि पर तरस आता है। कांग्रेस का नया एजेण्डा है, विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करो। विदेशी धरती पर देश की आलोचना करना देश विरोधी कदम है। कांग्रेस और राहुल गांधी को देश और देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। कांग्रेस देश से साफ होती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी लोगों के दिल में बसे हैं। देश की कीर्ति और प्रतिष्ठा दुनिया में चारों तरफ बढ़ रही है। पूरी दुनिया के राष्ट्र प्रमुख कहते हैं, “मोदी जैसा कोई नहीं”।