भोपाल। भोपाल, छिंदवाड़ा और हैदराबाद में पकडे़ गए कट्टरपंथी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (Hizb ut Tahrir) एचयूटी के 16 सदस्यों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि हिज्ब-उत-तहरीर के इन सदस्यों ने भोपाल स्टेशन, मोतीलाल नेहरू स्टेडियम सहित कई स्थानों की रेकी की थी। रेकी के दौरान वे ’अनारदाना’, ’बिरयानी’, ’लड्डू’ जैसे कोडवर्ड का इस्तेमाल करते थे। वे भोपाल में बड़ी वारदात की तैयारी कर रहे थे।
आपको बता दें कि देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त प्रतिबंधित संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) के सदस्य अस्त्र-शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण भी ले रहे थे। सदस्यों को एयरगन से गोलियां चलाने और निशाना लगाने का अभ्यास करवाया जा रहा था। गौरतलब है कि पिछले दिनों भोपाल, छिंदवाड़ा और हैदराबाद से 16 सदस्यों को मध्य प्रदेश पुलिस की एटीएस ने गिरफ्तार किया है।