भोपाल। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में वीभत्स हादसा हुआ है। यहां पर शादी समारोह से लौट रही एक कार का एक पहिया फट गया, उसके बाद कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर के बाद का में आग लग गई। हादसा बुधवार सुबह 6.30 बजे हुआ। शादी समारोह से लौटते वक्त टिमरनी थाना क्षेत्र के गांव पोखरनी- नौसर के बीच टायर फटने से अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकरा गई, जिससे कार में आग लगने से 1 युवती और 3 युवकों की जलने से दर्दनाक मौत हो गई । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी में बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। जब तक लोग मौके पर पहुंचे, कार सवारों की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए टिमरनी अस्पताल भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे में कार सवार 4 लोग जिंदा जले गये।
मौके पर पहुची पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त करते हुए बताया कि अखिलेश पिता महेश कुशवाहा, राकेश पिता महेश कुशवाहा, श्रीमती शिवानी पति राकेश कुशवाहा एवं आदर्श पिता गोलू चौधरी है। सभी निवासी ग्राम वरकला चार खेड़ा निवासी सभी की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच के है। राकेश की 6 माह पूर्व शादी हुई थी उसकी ससुराल नसरुल्लागंज क्षेत्र में थी। शादी समारोह सिहोर जिले के दिपगांव से चारखेड़ा आते वक्त हुआ। तीनों युवक फोटोग्राफी का काम करते थे।

