संविदा कर्मचारियों का प्रतिवर्ष नवीनीकरण समाप्त, सरकारी भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा
संविदा कर्मियों की बल्ले-बल्ले, सीएम शिवराज ने खोली पोटली
भोपाल। मध्य प्रदेश के संविदाकर्मियों का प्रवितर्ष नवीनीकरण समाप्त होगा, सरकारी भर्तियों में उन्हें 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। ’नेशनल पेंशन स्कीम, स्वास्थ्य बीमा योजना, अनुकंपा नियुक्ति का लाभ दिया जाएगा। सरकारी कर्मचारियों की तरह अवकाश का लाभ भी मिलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह सौगातें मंगलवार को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में दी। वे संविदा कर्मचारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि संविदा कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर सरकार ग्रेजुएटी की व्यवस्था करेगी। नियमित कर्मचारियों की तरह संविदाकर्मियों को भी अवकाश के साथ मातृत्व अवकाश भी प्रदान किया जाएगा। आकस्मिक अवकाश अर्जित अवकाश भी मिलेगा। हड़ताल के दौरान संविदा कर्मचारियों के काटे गए वेतन की राशि भी सरकार वापस करेगी। संविदाकर्मियों की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोग चाहे स्वास्थ्य विभाग से हों, ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग, नगरीय विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीडब्ल्यूडी, कृषि विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से हों, शिक्षा विभाग से हों, आप सभी ने बहुत अद्भुत काम किया है, मुझे कहने में कोई हिचक नहीं है कि आप लोगों ने नियमित कर्मचारी से कदम से कदम मिलाकर काम किया है और जरूरत पड़ी तो उनसे ज्यादा काम करके भी दिखाया है। सीएम ने कहा कि मैं कोरोना काल में मुख्यमंत्री बना था, उस समय आप लोगों ने अपनी जान की बाजी लगाकर जनता की जिंदगी बचाने में जी जान एक कर दिया था। उस समय अद्भुत काम करने के लिए आप सब लोगों को प्रणाम करता हूं। सीएम शिवराज ने संविदाकर्मियों से कहा कि आप लोगों की क्षमता और कार्यकुशलता नियमित कर्मचारियों से रत्ती भर भी कम नहीं है, बल्कि कई मामले में ज्यादा है, तकनीकी मामले में आप लोग काफी आगे हैं, आप लोगों में सेवा का भाव है। सीएम शिवराज ने कहा कि आप मेरे बाएं-दाएं हाथ के साथ-साथ मेरे दिल भी हैं, चाहे एएनएम, स्टाफ नर्स, लैब टैक्निशियन, फार्मासिस्ट हों या चाहे गर्मी, बरसात और रात-दिन का भेद मिटाकर मध्य प्रदेश को उजाला देने वाले हमारे विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारी, पंचायत विभाग के कर्मचारी, शिक्षा, खेलकूद एवं युवा कल्याण के हों आप सबने अपने-अपने कामों को बेहतर तरीके से अंजाम देकर मध्यप्रदेश की इज्जत, सम्मान बढ़ाया है। मध्यप्रदेश का आज जो भव्य स्वरूप बनकर तैयार हो रहा है, उसकी नींव के पत्थर हैं हमारे संविदाकर्मी हैं। सीएम ने कहा कि आज मध्यप्रदेश तेजी से बढ़ रहा है, हमारी इस साल विकास दर 16 प्रतिशत से ज्यादा है, जबकि पिछले साल तो 19 प्रतिशत थी, हम देश में नंबर-1 हैं। मध्यप्रदेश की पर प्रति व्यक्ति आय बढ़ रही है, बजट का साइज बढ़ रहा है, सड़कों का जाल बिछ रहा, स्वास्थ्य केंद्रों की श्रृंखला, सिंचाई की सुविधाओं का विस्तार हो रहा है, पीने के पानी का इंतजाम, ग्रामीण सड़कें, सीएम राइज स्कूलों में सभी विभाग ने बढ़-चढ़कर काम किया और अब हमारा मध्यप्रदेश हिंदुस्तान में सम्मानजनक मुकाम बनाने में सफल हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भांजे-भांजियों, मैं तुम्हारी जिंदगी से अनिश्चितता समाप्त करने आया हूं, मैं फैसला कर रहा हूं कि संविदा कर्मचारियों की प्रतिवर्ष अनुबंध की प्रक्रिया समाप्त की जाती है। गर्दन पर तलवार लटकाकर ये कहना कि काम कर, नहीं तो गर्दन कटी ये मानवीय कृत्य नहीं है। कई लोगों ने तर्क दिए कि संविदाकर्मी काम इसीलिए करते हैं कि अगर एक साल में अनुबंध खत्म हो गया तो दोबारा रिन्यूअल नहीं होगा। सीएम ने कहा कि मैं फैसला कर रहा हूँ कि संविदा कर्मचारियों की प्रतिवर्ष अनुबंध की प्रक्रिया समाप्त की जाती है। मुझे विश्वास है कि आप पहले से भी ज्यादा ईमानदारी से काम करोगे। सीएम ने कहा कि हम तय कर रहे हैं कि नेशनल पेंशन स्कीम का लाभ सभी को दिया जाएगा। ताकि हमारे रिटायरमेंट के बाद कुछ चीज ऐसी होना चाहिए, जिससे हम अपना बुढ़ापा आसानी से गुजार सकें। पिछली बार बात 90ः की हुई थी लेकिन अब 100 प्रतिशत केलकुलेशन मानकर सारा काम किया जाएगा। कर्मचारियों का काटा हुआ वेतन वापस किया जाएगा और कोई केस भी नहीं चलेगा।