जबलपुर। जबलपुर में पुलिस ने खुद को नरसिंहपुर जिले का डीएम बताने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सोशल मीडिया पर खुद को एक आईएएस ऑफिसर बता रहा था। इतना ही नहीं इस फर्जीवाड़े से जुड़ी आरोपी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। जिन में आप साफ देख सकते हैं, कि कैसे आरोपी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ भी अपनी फर्जी फोटो अपलोड की हैं। तस्वीरों पर गौर करें तो आरोपी नरसिंहपुर कलेक्टर की कुर्सी पर भी बैठा नजर आ रहा है।

जबलपुर के तिलवारा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधिकारी की माने तो आरोपी का नाम राहुल गिरी हैं, जो गोंदिया का निवासी है। वहीं हाईप्रोफाइल लोगों के साथ आरोपी की फोटो देखकर पुलिस भी हैरान नजर आ रही है। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।





