नई दिल्ली। यूं तो महिलाओं के प्रति अपराध करना अनैतिक और गैरकानूनी कार्य है, लेकिन कई जगहों पर महिला अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर के हापुड़ जिले में सामने आया है। यहां पर बहादुरगढ़ नामक स्थान में एक युवक ने एक युवती से छेड़खानी कर दी। इसके बाद लोग पुलिस में न जाकर पंचायत पहुंच गए। पंच बैठाए गए। पंचों ने आरोपी युवक को चप्पल मारने का फरमान सुना दिया। इसके बाद बीच सड़क पर युवक को चप्पल से पीटा गया। भीड़ उकसाती गई और छेड़खानी का शिकार युवती, युवक पर चप्पलों की बारिश करते रही।
सावधान! युवती से छेड़छाड़ करना पड़ा महंगा, पंचायत ने चप्पल से पिटवाया


