बीजेपी में फाइव स्टार कल्चर पर भड़कीं उमा भारती
भोपाल। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और फायर ब्रांड नेता उमा भारती अपनी ही पार्टी के बड़े नेताओं पर नाराज हो गई है। भारती ने पार्टी में फाइव स्टार कल्चर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) की गाइडलाइन के खिलाफ बताते हुए नसीहत दी है कि बीजेपी का कोई भी नेता किसी फाइव स्टार (Five star) होटल में ना रुकें और ना ही शादी (Marriage) के नाम पर फिजूलखर्ची करे।
सुश्री भारती ने बीजेपी उम्मीदवारों को लेकर मतदाताओं के सामने एक अनूठी शर्त रखी है। उमा भारती ने कहा है कि पहले प्रत्याशियों से वचन लो कि वे अपना और परिवार का इलाज सरकारी अस्पताल में कराएं। उम्मीदवार के बच्चे भी सरकारी स्कूल में पढ़ें। तभी उन्हें विजयी बनाएं। उमा भारती ने कहा है कि मध्यप्रदेश में भाजपा (Bjp) की ही सरकार बनेगी। मैं फिर इसके लिए मेहनत करूँगी। लेकिन मैं प्रदेश की माता बहनों एवं सभी से अनुरोध करती हूँ की वोट भाजपा को ही दें, लेकिन हर उम्मीदवार से यह वचन ले की सरकारी स्कूल एवं सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में ही अपने परिवार एवं अपना इलाज करायेंगे तथा अपने बच्चों को सरकारी स्कूल (Govt. School) में पढ़ायेंगे।
फाइव स्टार नेताओं पर साधा निशाना
उमा भारती (Uma Bharti) ने कहा कि
कोई भी भाजपा का नेता, कार्यकर्ता शादी में फ़िज़ूल खर्चा नहीं करेगा। हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी की यही गाइडलाइन है। 5 स्टार होटलों में नहीं रुको, कही भी फ़िज़ूलखर्ची मत करो। उन्होंने कहा कि मोदी जी हमारे आदर्श हैं, हमारे मसीहा है।
5 B) कोई भी भाजपा का नेता, कार्यकर्ता शादी में फ़िज़ूल खर्चा नहीं करेगा । हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी की यही गाइडलाइन है । 5 स्टार होटलों में नहीं रुको, कही भी फ़िज़ूल खर्ची मत करो । मोदी जी हमारे आदर्श है, हमारे मसीहा है ।
— Uma Bharti (@umasribharti) September 3, 2023
फाइव स्टार ताज होटल में रुकते हैं अमित शाह और केंद्रीय नेता
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव की कमान संभालने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और पार्टी के बड़े नेता भोपाल प्रवास के दौरान फाइव स्टार ताज लेकफ्रंट होटल (Taj Lakefront Hotel Bhopal) में ही रुकते हैं। शाह के अलावा केंद्रीय वन मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित अन्य पार्टी के बड़े नेता भी फाइव स्टार होटल ताज में ही रुकना पसंद करते हैं। हालांकि अश्विनी वैष्णव (Ashwani Vaishnav) रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (RKMP) के पास स्थित रेलवे के गेस्ट हाउस को अपने लिए ठीक कर रहे हैं। इसके तैयार होने के बाद वैष्णव वहीं रुका करेंगे। वहीं भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) के लिए कोई ऐसा ठिकाना अभी तय नहीं हुआ है। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) भी होटल का विकल्प तलाश रहे हैं। बता दें कि बीजेपी के पुराने प्रदेश कार्यालय में नेताओं के रुकने के लिए कमरे थे। जिसे तोड़ कर नया कार्यालय बनाया जा रहा है। इसके चलते कई पदाधिकारी विधायको को आवंटित सरकारी मकान में जमे हैं।


