भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में वे कहते दिखाई दे रहे हैं कि राजनीति की राहें बड़ी रपटीली होती हैं। यहां, कदम-कदम पर फिसलने का खतरा होता है। कई बार खुद फिसल जाते हैं। कई बार चक्कर में डालने वाले भी आ जाते हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री का यह बयान उज्जैन में बन रहे महाकाल लोक के द्वितीय चरण के कार्यों का लोकार्पण के दौरान सामने आया है। वे मंच से सभा को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बयान दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि साधुओं के संग के बिना विवेक नहीं हो सकता, आप हमें सही मार्ग पर चलाने का मार्गदर्शन करते रहें। सीएम ने आगे कहा कि क्योंकि राजनीति की राहे बड़ी रपटीली होती हैं। कदम—कदम पर फिसलने का खतरा होता है। कई बार खुद फिसल जाते हैं। कई बार चक्कर में डालने वाले भी आ जाते हैं। हम रास्ता ना भटकें सद् मार्ग पर चलने की कृपा और आशीर्वाद आपका हम पर बना रहें। Watch Video
CM SHIVRAJ बोले- राजनीति में कदम-कदम पर फिसलने का खतरा, कई बार चक्कर में डालने वाले भी आ जाते हैं
