नर्मदापुरम। CPR देकर इंसानों की जान बचाने की कई घटनाएं आपने देखी होंगी, लेकिन आज हम आपको एक हैरत अंगेज घटना के बारे में बता रहे हैं। एक सांप को CPR देकर उसकी जान बचाई गई है। लोगों का दावा है कि सांप को सीपीआर देकर जान बचाने का यह देश का पहला मामला है। बताया जा रहा है कि मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पड़ोसी जिला नर्मदापुरम जिले का है। जिले के सेमरी हरचंद कस्बे में पुलिस आरक्षक अतुल शर्मा ने सीपीआर देकर सांप की जान बचाने का यह अद्भुत कारनामा करके दिखाया है।
सेमरी हरचंद नर्मदापुरम और पिपरिया के बीच एसएच 22 पर स्थित एक कस्बा है। यहां पर एक सांप पाइप लाइन में फंस गया था। उसे निकालने के लिए कीटनाशक को पानी में मिलाकर पाइपलाइन में डाला गया, इससे सांप बेहोश हो गया। इसके बाद पुलिस आरक्षक अतुल ने सांप को CPR दिया, जिससे सांप की जान बच गई। बाद में सांप को मुक्त कर दिया गया। बताया जाता है कि अतुल 2008 से लगभग 500 सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं।


