जबलपुर के ओमती थाना पुलिस ने नई कारें किराये पर लेकर हड़पने वाले अन्तर्राजीय गिरोह का पर्दाफाश,1 करोड़ कीमत की 8 लग्जरी कारें पुलिस ने की जब्त,●सूरत से दो और जबलपुर से एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपी टास्क कंपनी का एजेंट बताकर लोगों से नई लग्जरी कारें किराये पर लेने का करते थे अनुबंध,दो महीने किराया देने के बाद सूरत में बेच देते थे कारें,पुलिस के पास कार मालिकों ने की थी शिकायत,पुलिस की जांच में गिरोह की जालसाजी का हुआ खुलासा,आरोपी गाड़ी मालिकों को कार चोरी होने की देते थे जानकारी,गिरोह के दो आरोपियों की ओमती थाना पुलिस कर रही है तलाश,