https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Wednesday, December 17, 2025
HomestatesChhattisgarhChhattisgarh News In Hindi : Youth started carrying his girlfriend at gunpoint,...

Chhattisgarh News In Hindi : Youth started carrying his girlfriend at gunpoint, when police reached, threatened suicide Janjgir incident | प्रेमिका को बंदूक की नोक पर ले जाने लगा आशिक, पुलिस पहुंची तो बोला- हटो वरना गोली चला दूंगा

  • कैथा ग्राम में शनिवार देर रात हुई घटना, ग्रामीणों के मुताबिक युवक ने किया हवाई फायर 
  • इंदौर के महावीर नगर का रहने वाले युवक ले जांजगीर के गांव पहुंचकर किया हंगामा 

Dainik Bhaskar

Feb 16, 2020, 01:50 PM IST

जांजगीर. जिले के कैथा गांव में शनिवार की देर रात जबरदस्त हंगामा हो गया। हाथ में बंदूक थामें एक युवक एक युवती को अपने साथ लेकर जा रहा था। पीछे-पीछे पुलिस उसे समझाने का प्रयास करती पैदल चल रही थी। युवक गुस्से में चिल्ला रहा था, खुद को गोली मार देने की धमकियां दे रहा था और पुलिसकर्मी अपने कदम पीछे खींच रहे थे। किसी फिल्म के सीन सा लगने वाला यह घटनाक्रम असल में हुआ। पुलिसकर्मियों ने अपनी बातों में युवक को उलझाया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में युवती को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंपा गया। 

युवक ने चलाई गोली

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक का नाम गोलू बनोलिया है। वह इंदौर, मध्यप्रदेश के महावीर नगर का रहने वाला है। कुछ समय पहले उसकी बात-चीत कैथा गांव की एक युवती से होती थी। वह युवती को अपने साथ ले जाने गांव पहुंच गया। युवक के पास पिस्टल भी थी। पहले तो उसने युवती के घर वालों को डराया और युवती को अपने साथ लेकर जाने लगा। परिजनों की सूचना पर पुलिस पहुंची और हंगामे को शांत कराया। ग्रामीणों के मुताबिक खुद को मार डालने की धमकी देकर युवक ने हवा में गोली भी चलाई थी। 

कोर्ट में शादी की चर्चा भी 
रविवार को पुलिस ने पूछताछ में पाया कि, एक इंटरव्यू के सिलसिले में युवती जबलपुर गई हुई थी। यहां उसकी मुलाकात पहली बार गोलू से हुई थी। दोनों में प्यार हुआ और दोनों ने कोर्ट मैरिज की। युवती कुछ समय जबलपुर में ही रहने लगी। उसने परिजनों को बताया कि पढ़ाई के सिलसिले में वह रायपुर में रहती है। मगर कुछ वक्त बाद घर वालों को शक हुआ। युवती को जबलपुर से कैथा गांव लाया गया। इसके बाद युवक भी युवती को अपने साथ ले जाने पहुंचा था, मगर तब बात नहीं बनी थी। इसके बाद दोबारा वह शनिवार की शाम यहां पहुंचा। युवती भी युवक के साथ जाने को तैयार हो चुकी थी। हालांकि कोर्ट में हुई शादी के सम्बंध में कोई पुख्ता सबूत युवक या युवती पेश नहीं कर पाए हैं। 


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam