ग्वालियर में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर सीएम मोहन यादव का बड़ा आरोप,बोले – कमलनाथ आइफा अवार्ड कराते हैं,बंबई से अभिनेत्री लाते हैं,ये इनके कर्म हैं,हम बहिन बेटी की पूजा करना जानते हैं,और ये क्या करना चाहते हैं,कभी ये दिग्विजय सिंह,बहिन बेटी के लिए कितना गन्दा शब्द उपयोग करते हैं,बोलते शर्म आयेगी,इनको बहिन बेटी की बजाय इनको अपने भोग विलास की देवी दिखती है,ये दुर्भाग्य है कांग्रेसियों का,और मैं बहिन बेटियों के सामने हाथ जोड़कर निवेदन करना चाहता हूं,कि आज का समय नारी वंदन का समय,कार्यक्रम के बाद मीडियाकर्मियों ने जब सीएम के कमल नाथ और दिग्विजय सिंह के आरोपों पर पूर्व मंत्री व भाजपा की तेजतर्रार नेत्री श्रीमती इमारती देवी से प्रतिक्रिया लेनी चाही तो उन्होंने सीएम के आरोपों का समर्थन किया।
एंबियेंस बाइट – मोहन यादव सीएम


