चार पाई पर लाश रखकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे पीड़ित ओर परिजन। परिजनों ने जताई मृतक की हत्या की आशंका। *दतिया भांडेर रोड का निवासी है मृतक सतीश पुत्र शोभाराम अहिरवार। एसपी कार्यालय के सामने जाम लगाने का किया प्रयास। *सिविल लाइन पुलिस को बस स्टैंड गंगोटिया होटल के पास मिली थी मृतक की लाश। मृतक के शरीर पर है चोट के निशान, जिस पर परिजन जता रहे हत्या की आंशका।
वाइट, एडिशनल एसपी सुनील शिवहरे


