बीजेपी के सीनियर लीडर और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज रतलाम में कांग्रेस नेता कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है। कैलाश विजयवर्गी ने कमलनाथ को आराम करने वाला नेता बताया है। विजयवर्गीय ने तंज करते हुए कहा किकमलनाथ जी आराम वाले आदमी है , धूप में निकलेंगे तो उनकी चर्बी का रंग बदल जाता है। जबकि भाजपा कार्यकर्ता सर्दी ,गर्मी या बरसात सभी मौसम में जमकर मेहनत कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री 75 वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं लेकिन उनके बराबर मेहनत किसी भी पार्टी का कोई भी नेता नहीं कर रहा है। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा में वोटिंग के बाद से ही कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ लोकसभा चुनाव के रन से गायब है । ऐसे में उनकी अनुपस्थिति पर भाजपा के नेता सवाल खड़े कर रहे हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस बार भाजपा 400 सीटों का आंकड़ा पार करेगी। रतलाम में विजयवर्गीय आज कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे इस दौरान बीजेपी के सीनियर नेता अशोक पोरवाल के घर पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने अबकी बार 400 पार का केक काटकर मंत्री जी को जीत की अग्रिम बधाई दी।
बाईट–01– कैलाश विजयवर्गीय (कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन)


