छतरपुर, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे के शालिग्राम गर्ग पर एक बार फिर मारपीट के आरोप लगे हैं शालिग्राम गर्ग का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह अपनी कार से ग्राम गड़ा निवासी जीतू तिवारी जो उनके काफी अच्छे मित्र हैं उनके घर के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं और साथ में उनके साथी भी मौजूद है और काफी बाद विवाद गाली गलौज दोनों पक्ष से हो रही है, और पीड़ित पक्ष ने शालिग्राम गर्ग पर मारपीट के आरोप भी लगाए हैं, फिलहाल पीड़ित पक्ष बमीठा थाने पहुंचा है जहां उनका मेडिकल हो रहा हैं। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सौरभ उर्फ शालिग्राम गर्ग एक बार फिर चर्चाओं में हैं जानकारी अनुसार शालिग्राम गर्ग का गांव के ही निवासी जीतू तिवारी से लेनदेन का विवाद हुआ हैं जिससे बात बढ़कर मारपीट तक पहुंच गई। पीड़ित पक्ष ने बताया कि शालिग्राम गर्ग उनके घर पर रात में आय थे और आज दिन में भी आए लगभग उनके साथ 50 लोग मौजूद थे और उन्होंने हमारे परिवार के साथ मारपीट की हमारे हाथ पैर तोड़ दिए और हमारी छोटी छोटी बच्चियों के साथ भी मारपीट की हैं, फिलहाल पीड़ित पक्ष बमीठा थाने पहुंच कर न्याय की गुहार लगा रहा हैं। बमीठा थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने बताया घटना आज 12 से 1 बजे की है परिजन बमीठा थाने में बैठे है कार्यवाही चल रही है।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग पर फिर हुई FIR
बागेश्वर धाम के ग्राम गढ़ा में महिलाओ एवं बुजुर्ग के साथ की थी मारपीट,
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की तीन लोगो पर FIR,
शालिग्राम गर्ग,मनजीत सिंह,कुलदीप पर धारा 323,506,294,34 के तहत मामला दर्ज,
जिले के बामीठा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ा की घटना।
बाइट, विक्रम सिंह, एएसपी


