मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में मंत्री बनाए गए कमलेश पासवान गुरुवार सुबह महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर पूजन – अर्चन किया। दरअसल उत्तरप्रदेश के बांसगांव संसदीय सीट से चौथी बार चुने गए सांसद और हाल ही में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री बनाए गए कमलेश पासवान ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन किए। कमलेश पासवान केंद्रीय राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार भगवान महाकाल के मंदिर पहुंचे। उन्होंने गर्भगृह की चौखट से पूजन अर्चन कर जल अर्पित किया। मन्दिर के महेश पुजारी ने पासवान को तिलक कर पूजन कराया।
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान पहुंचे महाकाल मन्दिर, गर्भगृह की चौखट से दर्शन कर किया पूजन – अर्चना


