ग्वालियर, 6 जून को BSF अकादमी टेकनपुर से संदिग्ध हालत में लापता दो महिला आरक्षक बांग्लादेश बॉर्डर के पास मुर्शिदाबाद में मिली…प्रारंभिक पूछताछ में दोनों महिला आरक्षकों ने बताया घरवालों से परेशान थे ? इसलिए अकादमी से भागे..दोनों ही महिला आरक्षकों की तलाश में BSF और ग्वालियर पुलिस की SIT टीम जुटी हुईं थी..लापता आरक्षक आकांक्षा निखर और शाहाना खातून BSF की ATC विंग में पदस्थ हैं..आकांक्षा जबलपुर और शहाना खातून मुर्शिदाबाद की रहने वाली है, आकांक्षा की मां की शिकायत पर ग्वालियर पुलिस ने शहाना खातून के खिलाफ किया है मामला दर्ज…फिलहाल BSF दोनों से कर रही है पूछताछ, ग्वालियर आने पर ग्वालियर पुलिस करेगी दोनों आरक्षकों से पूछताछ…
6 जून को BSF अकादमी टेकनपुर से संदिग्ध हालत में लापता दो महिला आरक्षक बांग्लादेश बॉर्डर के पास मुर्शिदाबाद में मिली..
