मुरैना। मुरैना के निवि इलाके में बने नगर निगम के कचरा डंपिंग प्लांट में लगी भीषण आग,आग के कारण इलाके के लोगो मे भय का माहौल,बताया जा रहा है कुछ दिनों से आग धीरे-धीरे सुलग रही है परंतु जिम्मेदार अधिकारी सुनने को तैयार नहीं जिसके कारण आज आग में बड़ा रूप ले लिया और किसानों की फसल के नजदीक तक आग पहुंच चुकी है किसानों को इलाके के लोगों को डर है कि अगर यह आग फसल तक पहुंची तो बेहद नुकसान होगा नगर निगम की जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण निवि इलाके के लोग कई सालों से हो रहे हैं परेशान।
मुरैना के कचरा डंपिंग प्लांट में लगी भीषण आग


