ग्वालियर। ग्वालियर जिले की भितरवार तहसील के अनुभाग चीनोर- ग्राम ररुआ में खेतों में लगी भीषण आग…आग लगने की घटना से ग्रामीणों में मचा हड़कंप, पुलिस फायर ब्रिगेड और जिला प्रशासन को दी सूचना…सूचना मिलते ही ग्वालियर और डबरा से मौके पर
फायर ब्रिगेड (दमकल) की गाड़ियां पहुंची, ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने के प्रयास में जुटी..मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस एवं प्रशासन बचाव कार्य में जुटा,आग लगने की सूचना पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौड़ भी मौके पर पहुंचे…आग की लपटे हुई तेज,गांव तक पहुंची,आग ने पूरे गांव को लिया अपनी चपेट में…
आग की चपेट में कुछ घर आए से, इस अग्निकांड में दो-तीन लोगों के जलने की खबर…घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल किया रेफर…अग्निकांड में किसानों के भूसे के कूप, अनाज, ओर पशु भी आए चपेट में…


