छतरपुर: श्री अन्नपूर्णा रामलीला समिति इस वर्ष अपने 75वें आयोजन को अमृत महोत्सव महायज्ञ 2025 के रूप में मना रही है, जिसका भव्य शुभारंभ एक विशाल ध्वज यात्रा के साथ होगा। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार, 5 जुलाई को तुलसी भवन में एक वृहद बैठक आयोजित की गई।

कार्यक्रम के संरक्षक विश्व प्रसिद्ध बागेश्वर महाराज पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी होंगे, जबकि राष्ट्रीय कथा व्यास श्री राजीव लोचन दास महाराज कार्यक्रम संयोजक और प्रांत धर्माचार्य श्री राघवेन्द्र मिश्रा जी सह-संयोजक की भूमिका निभाएंगे।
समिति द्वारा आयोजित इस बैठक में जिले के सभी धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक, और राजनैतिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ-साथ नगर के सभी गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया था। यह बैठक तुलसी भवन, रामचरित मानस मैदान में रात्रि 7 बजे हुई, जिसमें अमृत महोत्सव 2025 के सफल आयोजन की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया गया।