इंदौर। इंदौर के चोइथराम मंडी रोड पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हादसे के समय कार में एक दंपती और उनका बेटा सवार थे। कार के आगे के टायर फटने के बाद बोनट और इंजन में आग लग गई।
जैसे ही आग लगी, परिवार ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए कार से बाहर छलांग लगाई और अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार बुरी तरह जल चुकी थी।
इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन यह हादसा एक बार फिर चलती गाड़ियों में आग लगने की बढ़ती घटनाओं की ओर ध्यान दिलाता है। गनीमत रही कि परिवार ने समय रहते कार छोड़ दी।