मध्य प्रदेश की राजनीति में एक नए पोस्टर ने भूचाल ला दिया है. ये पोस्टर चंबल इलाके के मुरैना जिले में लगाए गए हैं. यह घटना तब हुई है, जब एक दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुरैना के दौरे पर आए थे. इन पोस्टरों में सिंधिया को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की जा रही है.
ये पोस्टर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे प्रदेश की राजनीति में नई बहस छिड़ गई है. इन पोस्टरों के पीछे कौन है, यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन इसने प्रदेश के सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है.