छतरपुर जिले अंतर्गत शुक्रवार विगत दिवस में जिले में अतिवृष्टि होने से उर्मिल नदी एवं अन्य सहायक नदियों मे भीषण बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई थी। जिससे जिले के विभिन्न स्थानों पर लोग बाढ़ की चपेट मे आ गये थे, इसमें एससीसी भोपाल, पुलिस कंट्रोल रूम छतरपुर, ईओसी से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार एवं छतरपुर जिला प्रशासन के निर्देशन में तत्काल डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट, प्लाटून कमांडर, एएसआई, एचएसएम, के नेतृत्व मे एसडीईआरएफ एवं होमगार्ड की टीमों द्वारा आवश्यक बाढ़ बचाव एवं राहत सामग्री के जिले के अलग अलग ग्रामों मे राहत एवं बचाव कार्य किया गया। जिसमें विगत दिनों में हुई बाढ़ में फँसे कुल 93 व्यक्तियों जिसमें पुरुष, महिला एवं बच्चों का जीवित रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
18 जुलाई को हुई वर्षा में हमा में 9 लोगों, ललोनी में 13 लोगों, करौला में 5 लोगों,उमरयां में 3 लोगों का, सिंहपुर (चरण पादुका) में 9 लोगों का, भैरा में 2 लोगों का इस प्रकार कुल 41लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाढ़ क्षेत्रों से बाहर निकाला गया था। साथ ही इसके पूर्व राजनगर एवं छतरपुर अंतर्गत 52 लोगों का रेस्क्यू किया गया था। कमिश्नर सागर अनिल सुचारी द्वारा छतरपुर दौरे के दौरान उक्त कार्य की सराहना की गई।