छतरपुर, मध्य प्रदेश: मंगलवार को छतरपुर जिला जनसुनवाई में उस समय हड़कंप मच गया, जब शहर की देरी रोड स्थित बीड़ी कॉलोनी निवासी एक युवक शिकायत लेकर पहुंचा। युवक के हाथ में एक जहरीला जंतु था, जिसे देखकर अधिकारी और वहां मौजूद लोग हैरान रह गए।
युवक ने एसडीएम अखिल राठौर को बताया कि उनके घर के पास स्थित नाले पर अतिक्रमण हो गया है, जिसके कारण बारिश का पानी घरों में घुस रहा है। इसके साथ ही, इस अवरोध के कारण उनके घर और पड़ोसियों के घरों में जहरीले जानवर भी प्रवेश कर रहे हैं, जिससे परिवार और मोहल्ले के अन्य परिवारों पर खतरा बढ़ गया है। युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण उनके घरों में पानी भर गया और सड़क पर कमर तक पानी जमा हो गया।
एसडीएम अखिल राठौर को जहरीला जंतु दिखाते हुए, युवक ने मामले में न्याय की मांग की और नाले से अतिक्रमण हटाकर पानी की सुचारू निकासी की व्यवस्था करने का अनुरोध किया। उसने बताया कि इस गंभीर समस्या के कारण उनके जीवन पर सीधा खतरा मंडरा रहा है। प्रशासन से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है ताकि स्थानीय निवासियों को इस परेशानी से निजात मिल सके।
बाइट, पीड़ित
बाइट, अखिल राठौर, SDM


