Aaj Ka Kumbh Rashifal 16 January 2026 : छत्तीसगढ़ की जानी-मानी ज्योतिषाचार्या एवं टैरो रीडर शक्ति बताती हैं कि आज का दिन कुंभ राशि वालों के लिए कई शुभ संकेत लेकर आया है. लंबे समय से अटका हुआ पैसा मिलने के योग हैं, वहीं करियर में भागदौड़ और मेहनत के बावजूद सफलता मिलेगी. प्रेम जीवन में संतुलन बना रहेगा और सामाजिक क्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा. हालांकि ठंड के कारण सेहत को लेकर थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है.
धन और आर्थिक स्थिति
आज कुंभ राशि वालों को रुका हुआ धन मिलने की पूरी संभावना है. व्यापार से जुड़े लोगों को लाभ होगा और भागीदारों के साथ संबंध मधुर बने रहेंगे. धन आगमन से मन प्रसन्न रहेगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
स्वास्थ्य राशिफल
स्वास्थ्य के लिहाज से आज कंधे में दर्द और ठंड से जुड़ी परेशानी हो सकती है. बचाव के लिए दूध में हल्दी डालकर सेवन करें. शुक्र ग्रह को मजबूत रखने और सेहत बेहतर करने के लिए घी में दही और लाल चंदन मिलाकर माथे पर तिलक लगाना शुभ रहेगा.
प्रेम और वैवाहिक जीवन
लव लाइफ आज बेहद अच्छी रहने वाली है. पार्टनर के साथ तालमेल और बैलेंस बना रहेगा. अपने पार्टनर को रेड रोज दें. जिनका पार्टनर नहीं है, वे लक्ष्मी जी के मंदिर में लाल गुलाब अर्पित करें. मंदिर न जा पाने की स्थिति में इसे घर के साउथ-ईस्ट कोने में रखें. पार्टनर के साथ घूमने जाएं और उन्हें मिठा खिलाएं. मंदिर में सफेद रसगुल्ला या मिठाई चढ़ाना भी शुभ रहेगा.
करियर और कामकाज
करियर में आज आपको भागदौड़ और मेहनत करनी पड़ सकती है. नया और पुराना दोनों काम संभालने होंगे, साथ ही यात्रा के योग भी बन रहे हैं. मेहनत का फल जरूर मिलेगा और दिन अंततः शुभ साबित होगा. पढ़ाई और प्रतियोगी क्षेत्रों में भी सफलता के संकेत हैं.
मान-सम्मान और सामाजिक जीवन
आज सामाजिक और सार्वजनिक क्षेत्र में ख्याति और प्रतिष्ठा बढ़ेगी. लोग आपके काम की सराहना करेंगे और आपका आत्मविश्वास मजबूत रहेगा.
लकी कलर और नंबर
लकी कलर: व्हाइट और पिंक
लकी नंबर: 1
Source link


