Wednesday, July 2, 2025
HomeNationABVP Leader Dr Subbiah Shanmugam Who Allegedly Harassed Chennai Woman Appointed To...

ABVP Leader Dr Subbiah Shanmugam Who Allegedly Harassed Chennai Woman Appointed To AIIMS Board Madurai – ABVP नेता पर लगा था महिला से उत्पीड़न का आरोप, अब आरोपी AIIMS के बोर्ड में शामिल

ABVP नेता पर लगा था महिला से उत्पीड़न का आरोप, अब आरोपी AIIMS के बोर्ड में शामिल

डॉक्टर सुब्बैया शणमुगम तमिलनाडु में ABVP के प्रमुख भी हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • तमिलनाडु में ABVP के प्रमुख डॉक्टर शणमुगम
  • सुब्बैया शणमुगम पर महिला ने लगाया था आरोप
  • अब डॉक्टर शणमुगम AIIMS के बोर्ड में शामिल

चेन्नई:

चेन्नई (Chennai) में कुछ समय पहले एक शीर्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और ऑन्कोलॉजिस्ट पर महिला को परेशान करने का आरोप लगा था. आरोपी का नाम डॉक्टर सुब्बैया शणमुगम (Dr Subbiah Shanmugam) था. शणमुगम पर आरोप था कि उन्होंने महिला के दरवाजे पर पेशाब किया और उसके घर पर इस्तेमाल किए गए मास्क और कचरे को फेंका. प्रताड़ना के आरोपी डॉक्टर शणमुगम को अब AIIMS मदुरई के बोर्ड में शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें

मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, डॉक्टर सुब्बैया शणमुगम को मदुरई AIIMS के बोर्ड में शामिल किया गया है. शणमुगम चेन्नई स्थित किलपौक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑन्कोलॉजी विभाग के प्रमुख हैं. वह तमिलनाडु में ABVP के प्रमुख भी हैं. डॉक्टर शणमुगम ने NDTV से बातचीत में कहा, ‘मैंने कोई अपराध नहीं किया है. आरोप मामूली हैं. ये अपॉइन्टमेंट पूरी तरह से मेरी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया गया है. मैं पहले से अन्य AIIMS और IIT का सदस्य हूं.’

DMK नेता कनिमोझी ने इसपर ट्वीट किया, ‘क्या ये अशोभनीय व्यवहार का समर्थन है और क्या ये इस तरह की हरकतों को दोहराने के लिए अन्य बीजेपी कैडरों के लिए एक प्रोत्साहन भी है.’

व्हाट्सऐप पर अश्लील मैसेज भेजकर महिला का उत्पीड़न करने का आरोपी गिरफ्तार

इसी साल जुलाई में हुई पूरी घटना को सिलसिलेवार तरीके से बताते हुए पीड़ित महिला के परिवार के एक सदस्य ने NDTV को बताया कि परेशानी कम से कम चार महीने पहले उस वक्त शुरू हुई, जब उसने (महिला ने) डॉक्टर शणमुगम को अपने अपार्टमेंट परिसर में कार पार्किंग स्लॉट का उपयोग करने के लिए भुगतान करने के लिए कहा. परिवार के सदस्य ने कहा, ‘वह उसे बुलाता और परेशान करता था. ये पूछे जाने पर कि क्या वह अपना चिकन भेज सकता है, यह जानते हुए कि वह शाकाहारी है.’

पंजाब : कैब चालक ने की यौन उत्पीड़न की कोशिश, चलते वाहन से कूदी दो महिलाएं

जुलाई में कथित उत्पीड़न ने एक नया मोड़ लिया. महिला के रिश्तेदार ने कहा, ‘डॉक्टर ने उसके दरवाजे पर पेशाब किया और उसकी जगह पर इस्तेमाल किया मास्क और अन्य गंदी चीजे फेंक दीं. हमारे पास CCTV फुटेज है लेकिन पुलिस केस दर्ज नहीं करेगी. उन्होंने केवल CSR रसीद दी है. हालंकि हमारी शिकायत पहले उत्पीड़न, उपद्रव और महामारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की मांग की थी, पुलिस ने एक शिकायत देने के लिए डॉक्टर का इंतजार किया और बाद में हमारी शिकायत को ही झूठा और जवाब में की गई शिकायत बता दिया.’

VIDEO: बुलंदशहर में मनचलों से तंग आकर बच्ची ने दी जान




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100