भिंड मे हर्ष फायरिंग के दौरान हुआ हादसा।खुशियों के माहौल मे पसरा मातम।हर्ष फायरिंग होने से दो लोगों को लगी गोली।गोली लगने से एक 16 वर्षीय युवक की हुई मौत, एक अन्य की हालत गंभीर।लगुन फलदान कार्यक्रम के दौरान की गई हर्ष फायरिंग, नाबालिग युवक के सीने मे लगी गोली – हुई मौत।घटना भिंड के भारौली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गोरम गाँव के बरकापुरा की कुछ घंटे पहले की है।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भारौली थाना पुलिस, गोली लगने से घायल हुए युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।जिला अस्पताल मे परीक्षण के दौरान एक युवक को डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, दूसरे घायल युवक का इलाज किया शुरू।
बाइट:- गिरीश शर्मा, थाना प्रभारी भारौली


