पर्दे पर श्री कृष्ण का किरदार, तो कई ऐक्टर्स ने निभाया है, लेकिन उनमें से कुछ ऐसे हैं, जो रियल लाइफ में बेहद हैंडसम ऐंड स्टाइलिश हैं। यही वजह है कि उनकी फीमेल फैन्स भी काफी ज्यादा हैं।
Edited By Akshara Upadhyay | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

छोटे से लेकर बड़े पर्दे तक के लिए कई ऐसे सीरियल व फिल्में बनीं, जिनकी कहानी से भगवान श्रीकृष्ण को भी किसी न किसी रूप में जोड़ा गया। इन कहानियों के लिए अलग-अलग ऐक्टर्स ने कृष्णा का किरदार निभाया। पर्दे के लिए भले ही उनका लुक प्लान्ड रहा हो, लेकिन इनमें से 5 ऐक्टर्स भी हैं, जो रियल लाइफ में बेहद हैंडसम और स्टाइलिश हैं, जिस वजह से इनकी फीमेल फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। चलिए आपको भी मिलवाते हैं इन हीरोज से:
सौरभ राज जैन
सौरभ राज जैन ने साल 2013 में आए सीरियल ‘महाभारत’ में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाई थी। गुड लुक्स के साथ ही शानदार ऐक्टिंग ने उन्हें बहुत जल्दी ही लोगों के दिलों में जगह दे दी। इस सीरियल के खत्म होने के बाद भी इस स्टार के हैंडसम लुक्स और शानदार स्टाइल के कारण फैन फॉलोइंग बढ़ती रही, जो अभी भी जारी है।
विशाल करवाल
‘रोडीज’ में अपने अपने कूल लुक्स से पॉप्युलैरिटी पाने वाले विशाल करवाल, साल 2011 में सीरियल ‘द्वारकाधीश’ में कृष्णा का कैरेक्टर प्ले करते दिखे थे। डिंपल बॉय के नाम से फैन्स के बीच में पॉप्युलर विशाल को ज्यादातर जींस और टी-शर्ट लुक में स्पॉट किया जाता है। इसके साथ वह जैकेट को कैरी करना पसंद करते हैं।
सौरभ पांडे
ऐक्टर सौरभ पांडे हैंडसम लुक्स के मालिक हैं। इन लुक्स के साथ जब वह साल 2015 में आए सीरियल ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ में श्रीकृष्ण बने, तो उन्हें लोगों ने काफी पसंद किया। सौरभ अपनी बॉडी को हमेशा ही फिट रखते हैं, जिस वजह से उनके ऊपर सारे कपड़े ही अच्छे लगते हैं और इसका सबूत उनकी तस्वीरों में आप खुद ही देख सकते हैं।
मृणाल जैन
अपनी ऐक्टिंग और लुक्स से फैन्स के दिल में जगह बना लेने वाले ऐक्टर मृणाल जैन ने एकता कपूर के सीरियल ‘महाभारत’ में भगवान कृष्ण का रोल निभाया था। इस किरदार में उन्हें काफी पसंद किया गया था। सीरियल में उस दौर के अनुसार कपड़ों में दिखने वाला यह ऐक्टर रियल लाइफ में फैशनेबल कपड़े पहनना पसंद करता है। टी-शर्ट, स्वैटशर्ट, जींस, सूट, पैंट्स, फैंसी जैकेट जैसे लगभग हर स्टाइल के कपड़े मृणाल की वॉरड्रोब का हिस्सा हैं।
अक्षय कुमार
फिल्म ‘ओह माय गॉड!’ में अक्षय कुमार ने भगवान कृष्ण का रोल प्ले किया था। इस मूवी में उन्हें अलग-अलग तरह के मॉर्डन क्लोद्स में दिखाया गया था। अब यह ऐक्टर रियल लाइफ में कितना स्टाइलिश है, ये तो शायद हमें आपको बताने की भी जरूरत नहीं है।
रेकमेंडेड खबरें
शेन वॉर्न बोले, जोस बटलर ‘संपूर्ण खिलाड़ी’, टेस्ट टीम में हम..
Table Fan : मॉनसून में इन टेबल फैन से दूर भगाइए उमस वाली गर्..
पेनिट्रेशन के दौरान गर्लफ्रेंड को बहुत दर्द होता है, क्या कर..
Pippali Use For Fever: बुखार उतारने में बहुत प्रभावी है यह आ..
Penis बहुत छोटा है, इसका साइज कैसे बढ़ा सकता हूं?
ऐसे न हो पाएगा! जब सस्ती ड्रेस के चक्कर में बिग बॉस फेम माहि..
श्रद्धा कपूर की ड्रेस देखकर लोगों को छूटी हंसी, बोले- वाह! क..
घुटनों के बीच मुंह छिपाकर रोते रहते थे रणबीर कपूर, ऐक्टर के ..
प्रत्युषा बनर्जी-सुशांत सिंह राजपूत के केस की वो 5 समानताएं,..
मिनी स्कर्ट और टैंक टॉप, कुछ इस अंदाज में नेचर का मजा लेती द..
पाकिस्तान में भीषण ब्लास्ट में 5 लोगों की मौत, 10 घायल
पम्बा बांध के छह द्वार बंद किए गए
यूनियन बैंक ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर 0.15 प्रति..
कनिमोझी से पूछा आप भारतीय हैं? अब चिदंबरम और कुमारस्वामी बोल..
राजस्थान कांग्रेस में खिंचीं तलवारें, लगा सबकुछ खत्म हो गया…
Source link


