स्टार प्लस के लोकप्रिय शो ‘इश्कबाज’ में आने वाले 6 साल के लम्बे लीप के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं. खबर ये भी आई थी कि शो में मुख्य अदाकारा अनिका का रोल निभा रही इस लीप से खुश नहीं हैं और उन्होंने शो को अलविदा कहने का मन बना लिया है. बताया गया था कि लीप के बाद शो में सुरभि को मां का किरदार निभाना था जिसके लिए वो तैयार नहीं थी. अब शो से जुडी एक और शॉकिंग खबर सामने आई है.अब शो से जुडी एक और शॉकिंग खबर सामने आई है. सुरभि के बाद शो के मुख्य नायक शिवाय का किरदार निभा रहे नकुल मेहता ने भी शो छोड़ने का फैसला लिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक नई कहानी में सुरभि के जाने के बाद नकुल शो का हिस्सा बने रहने वाले थे लेकिन लीप के बाद वो शो में शिवाय के बेटे के किरदार में दिखने वाले थे. लेकिन slot jepang ये मोड़ उन्हें रास नहीं आया और इसीलिए उन्होंने इस शो को अलविदा कहने का मन बना लिया है.
नकुल ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया और फैंस द्वारा दिए गए प्यार के लिए शुक्रिया कहा. इस विडियो मेसेज में नकुल मेहता ने शो के दौरान अपने यादगार पलों के बारे में भी बताया है.