https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Thursday, December 25, 2025
HomeBreaking Newsप्रेमिका की हत्या करने के बाद पुलिस को देख प्रेमी ने पिया...

प्रेमिका की हत्या करने के बाद पुलिस को देख प्रेमी ने पिया तेजाब

उमरिया – जिले में अपराध घटने के नाम नही ले रहे हैं कहीं हत्या तो कहीं बलात्कार, चोरी, अपहरण, लूट, ठगी एवं अन्य अपराध जोरों पर हैं। ऐसा ही जघन्य हत्या का एक मामला सामने आया। घटना पाली थाने के घुनघुटी चौकी क्षेत्र से सामने आई है जहां एक युवक अपनी कार में शव लेकर ठिकाने लगाने ले जा रहा था और उसकी बदकिस्मती थी कि कार पेड़ से टकरा गई, जिसको निकालने के लिए राह चलते ग्रामीणों से मदद मांगा, और जब ग्रामीणों ने कार में महिला को अचेत देखा तो उनको शक हुआ जिसके चलते उन्होंने पुलिस को सूचना दे दिया और मौके पर पुलिस पहुंच गई। इस बीच ग्रामीणों ने गाड़ी को घेर कर रखा था। पुलिस को आता देख आरोपी प्रेमी अपने पास रखा हुआ तेजाब पी लिया। जिसकी वजह से गला पूरी तरह से छिल गया है और उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज शहडोल में भर्ती कर दिया गया है। पूरा मामला मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चेचरिया निवासी युवक का है जो की अनूपपुर जिले के बेनिबारी थाना अंतर्गत ग्राम अहिरगवां निवासी एक युवती से प्यार करता था लेकिन युवती की शादी 6 माह पूर्व हो गई जिससे वह काफी आक्रोशित था। कल गुरुवार को युवती को जंगल में मिलने के लिए बुलाया था लेकिन प्रेमिका अमरकंटक में रह कर बीएड की पढ़ाई कर रही थी इसीलिए जंगल में उससे मिलने चली गई। जहां आरोपी प्रेमी ने मौका देखकर उसे चाकुओं से मार कर छलनी कर मौत के घाट उतार दिया और उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए अपनी कार कार क्रमांक एम पी 54 सी 0830 में चाकू तथा बड़े हथियार के साथ तेजाब रखकर जा रहा था, लेकिन जैसे ही वह पाली थाना क्षेत्र के घुनघुटी चौकी अंतर्गत ग्राम खाम्हा के जंगल में पहुंचा गाड़ी अनियंत्रित हो गई और वह जंगल की तरफ गड्ढे में घुस कर पेड़ से टकरा गई और लोगों को इस बात की भनक लग गई। घुनघुटी चौकी प्रभारी एस आई भूपेन्द्र पंत ने जानकारी देते हुए बताया है कि आरोपी प्रेमी का नाम सूरज पनिका पिता भूषण पनिका है जो ग्राम चेचरिया थाना मानपुर जिला उमरिया का रहने वाला है। इसके अलावा मृतिका प्रेमिका ममता पनिका पिता तेसू पनिका उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम अहिरगवां थाना बेनीबारी जिला अनूपपुर की रहने वाली है। ग्रामीणों की सूझबूझ से बहरहाल आरोपी प्रेमी पकड़ा गया और पुलिस को देखते ही तेजाब पी लिया जिसको मेडिकल कालेज शहडोल पहुंचा दिया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है और रात लगभग साढ़े आठ बजे मृतिका का शव भी पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज पहुंचा कर मरचुरी में रखवा दिया गया है, जिसका पोस्टमार्टम कल होगा और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang

slot gacor

slot pusatwin

slot depo 10k

slot bet 200

pusatwin slot

slot thailand

slot bet 100

slot bet kecil

slot depo 10k

slot depo 10k

spaceman slot

slot777

slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam