
नई दिल्ली:
केंद्र की नई सैन्य भर्ती योजना, ‘अग्निपथ’ (Agneepath) के लिए आवेदन करने वालों को अब शपथ पत्र (Affidavit) देना होगा कि वे देश भर में फैले किसी भी हिंसक विरोध या आगजनी की घटना का हिस्सा नहीं थे. रविवार को सेना, नौसेना और वायु सेना के शीर्ष अधिकारियों प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सैन्य मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा, “सभी अग्निवीरों को शपथ पत्र देकर साफ करना होगा कि उन्होंने कभी किसी भी उग्र प्रदर्शन या आगजनी में भाग नहीं लिया है. उन्होंने कहा, “अनुशासन सशस्त्र बलों के लिए एक बुनियादी जरूरत है. अगर किसी भी उम्मीदवार के खिलाफ कोई प्राथमिकी है तो वे इसका हिस्सा नहीं हो सकते हैं.
श के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ योजना को लेकर आज तीनों सैन्य प्रमुखों के साथ एक मीटिंग की थी. इस मीटिंग में क्या चर्चा हुई इसके बारे में आधिकारिक रूप से तो कुछ नहीं बताया गया. लेकिन इसके बाद सैन्य अधिकारियों की ओर से यह प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. बता दें कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ योजना को लेकर दो दिन में दूसरी बार सैन्य अधिकारियों के साथ आज मीटिंग की है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक के बाद योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी देने के लिए तीनों सेना के प्रमुख की पीसी आयोजित की. पीसी में डीएमए के ए़डिश्नल सेक्रेटरी लेफ्टिनेंन जेनरल अनिल पुरी ने केंद्र की योजना के संबंध में पूरी जानकारी दी. इस दौरान उनका फोकस इस मुद्दे पर रहा कि युवाओं को समझाया जाए कि योजना उनके लिए फायदेमंद है. पीसी में शीर्ष रक्षा अधिकारी ने कहा कि भारतीय सेना में 30 साल की उम्र वाले सैनिकों की बड़ी संख्या है. सेना जवानों की उम्र का पहलू चिंताजनक है. ऐसे में हम सेना में जोश और होश दोनों का कांबिनेशन चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली आ रही स्पाइसजेट विमान के इंजन में हवा में लगी आग, पटना में आपात लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित
बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने 14 जून को सेना में भर्ती के लिए ‘अग्निवीर योजना’ लॉन्च की थी. जिसमें 17 से 22 साल के युवाओं को सेना में भर्ती करने का प्रावधान था. योजना में अग्निवीर जवानों को 4 साल बाद नौकरी से रिटायर करने का प्रावधान है. इस योजना के लॉन्च होने के बाद से देश के युवाओं में नाराजगी फैल गई और देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये. इसके बाद उत्तर प्रदेश, बिहार और तेलंगाना में विरोध-प्रदर्शन हिंसक हो गया. शुक्रवार को तेलंगाना में विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई. वही सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने तीन ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया.
Video : अग्निपथ योजना का मकसद सेना को युवा बनाना, लंबे वक्त से पेंडिंग था रिफॉर्म: शीर्ष रक्षा अधिकारी
Source link


