lifestyle akshay kumar stylish look at sooryavanshi trailer launch event
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/7
अक्षय कुमार का ‘खिलाड़ी’ स्टाइल, यंग ऐक्टर्स भी लगेंगे फीके

अक्षय कुमार उम्र के मामले में भले ही हाफ सेंचुरी पार कर चुके हों, लेकिन जब बात फिटनेस और स्टाइल की आती है तो इस ऐक्टर के आगे तो यंग हीरोज भी फीके नजर आने लगते हैं। अब आप ऐक्टर के फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान के लुक को ही देख लीजिए। कहीं से भी नहीं लगेगा कि अक्षय 52 साल के हैं।
2/7
ऑल ब्लैक लुक में दिखे अक्षय

अक्षय कुमार ने इस इवेंट के लिए ऑल ब्लैक लुक को चुना था।
3/7
ब्लैक डेनिम के साथ हटकर शूज

अक्षय कुमार ने फिटिज ब्लैकजींस पहनी थी। ज्यादातर स्नीकर्स या नेरो डिजाइन वाले स्पोर्ट्स शूज में दिखाई देने वाले अक्षय ने इस बार ब्लैक थिक ऐंड ब्रॉड शूज पहने थे।
4/7
जैकेट ने दिया अक्षय को कूल लुक

इस फ्रंट जिप जैकेट को और स्टाइलिश लुक इसका फ्रंट लेदर डिजाइन और हुड दे रहा था। जो खिलाड़ी कुमार पर सुपर कूल दिखाई दिया।
5/7
खास टी-शर्ट भी पहनी

सिर्फ शूज ही नहीं बल्कि अक्षय की टी-शर्ट भी खास थी, जिस पर मूवी के प्रमोशन से जुड़ी लाइन लिखी थी। जिस तरह से यह टी-शर्ट अक्षय पर फिट बैठ रही थी, उससे उनकी फिट बॉडी के बारे में आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है।
6/7
जैकेट ने बढ़ाया स्टाइल स्टेटमेंट

अक्षय कुमार ने अपने इस लुक को और स्पोर्टी टच देते हुए ब्लैक जैकेट पहनी थी।
7/7
क्लीन ऐंड परफेक्ट लुक

अक्षय ने अपने इस लुक को ब्लैक सनग्लासेस और क्लासिक मेन्स हेयरस्टाइल के साथ पूरा किया था। उनका ओवरऑल लुक काफी क्लीन नजर आ रहा था, जो इस ऐक्टर को और हैंडसम बनाता दिखा।
Source link