https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

Friday, August 29, 2025
HomeUncategorizedakshay kumar leather bodysuit: lifestyle akshay kumar spotted in leather boy suit...

akshay kumar leather bodysuit: lifestyle akshay kumar spotted in leather boy suit on airport

1/8

अक्षय कुमार अपने एयरपोर्ट स्टाइल से नहीं कर सके इंप्रेस

अक्षय कुमार अपने एयरपोर्ट स्टाइल से नहीं कर सके इंप्रेस

अक्षय कुमार उम्र की हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद भी अपनी ऐक्टिंग से लेकर फिटनेस और कूल फैशन सेंस के लिए जाने जाते हैं। लेकिन लगता है कि खिलाड़ी कुमार भी कभी-कभी फैशनेबल दिखने के चक्कर में गड़बड़ झाला कर सकते हैं। भई उनकी लेटेस्ट तस्वीरें तो इसी ओर इशारा कर रही हैं।

2/8

एयरपोर्ट पर अक्षय का हटकर लुक

एयरपोर्ट पर अक्षय का हटकर लुक

अक्षय को आमतौर पर एयरपोर्ट पर जींस, हुडी और स्नीकर्स में देखा जाता है। लेकिन इस बार उन्हें बेहद ही अलग स्टाइल में स्पॉट किया गया।

3/8

लेदर बॉडीसूट में दिखे अक्षय

लेदर बॉडीसूट में दिखे अक्षय

ऐक्टर ने लेदर मटीरियल का बॉडीसूट पहन रखा था, जिसका शेप ऐसा था जो आमतौर पर बच्चों के बॉडीसूट के लिए रखा जाता है।

4/8

फ्रंट ज़िपर बॉडीसूट

फ्रंट ज़िपर बॉडीसूट

इस बॉडीसूट में फ्रंट पॉकेट्स और सेंट्रल जिपर थी। इस ज़िप को अक्षय ने चेस्ट एरिया पर ओपन कर रखा था।

5/8

सूट में थी बड़ी सी कॉलर

सूट में थी बड़ी सी कॉलर

वहीं बॉडीसूट की बड़ी सी कॉलर पर वाइट फ्लीस मटीरियल लगा हुआ था। इस लुक के साथ अक्षय ने ब्लैक कैप और वाइट स्पोर्ट्स शूज पहने हुए थे।

6/8

एक पैर पर चढ़ा हुआ था बॉडीसूट

एक पैर पर चढ़ा हुआ था बॉडीसूट

अक्षय कुमार ने एक पैर पर सूट को घुटने तक ऊपर चढ़ाया हुआ था, जो शायद उन्होंने कूल दिखने के लिए किया था।

7/8

फिटिंग ने बिगाड़ा खेल

फिटिंग ने बिगाड़ा खेल

लेकिन हमेशा कूल लगने वाले अक्षय पर यह बॉडीसूट बिल्कुल भी सूट नहीं कर रहा था। खासतौर से इसकी फ्रंट फिटिंग उन्हें अजीब लुक दे रही थी।

8/8

इससे तो कैजुअल क्लोद्स ही अच्छे

इससे तो कैजुअल क्लोद्स ही अच्छे

खैर जब अक्षय को यह लुक कूल लगा तो भला और कोई क्या कह सकता है। लेकिन एक बात तो तय है कि इससे अच्छा तो खिलाड़ी कुमार अपने सामान्य कपड़ों में ही दिख जाते तो ज्यादा बेहतर लुक मिल जाता। (सभी फोटोज: योगेन शाह)


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 scatter hitam slot777 slot gacor slot depo 5k