इस्लामाबाद, पाकिस्तान: पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री मोहसिन नकवी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तानी एयरबेस पर हुए हमलों को लेकर एक सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने कहा है कि जब भारत के साथ जंग छिड़ी, तो अल्लाह ताला ने पाकिस्तान की मदद की थी.
नकवी ने अपने बयान में कहा, “जब भारत के साथ जंग हुई तो अल्लाह ताला ने हमें मदद की और इसमें बिल्कुल कोई बात नहीं कि आर्मी चीफ उस वक्त सॉलिड खड़े हुए थे, उनको कोई परेशानी नहीं थी और बिल्कुल क्लैरिटी के साथ थे कि इन्होंने हम पर हमला किया तो ये उससे चार गुना ज्यादा भुगतेंगे.
“यह बयान भारत-पाकिस्तान के बीच अतीत के सैन्य संघर्षों के संदर्भ में आया है, जिसमें नकवी ने पाकिस्तान के पक्ष में ईश्वरीय हस्तक्षेप का जिक्र किया है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से उनका तात्पर्य संभवतः किसी ऐसे सैन्य अभियान से है जिसके दौरान पाकिस्तानी एयरबेस पर हमले हुए थे. हालांकि, उन्होंने किसी विशिष्ट घटना या समयरेखा का उल्लेख नहीं किया है. नकवी का यह बयान दोनों देशों के बीच संवेदनशील रिश्तों को देखते हुए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.