Friday, July 4, 2025
HomeThe WorldAmerican robot engineer walks around wearing skirts and high heels, said- 'Clothing...

American robot engineer walks around wearing skirts and high heels, said- ‘Clothing has no gender’ | स्‍कर्ट और हाई हील पहनकर घूमता है ये रोबोट इंजीनियर, कहा- ‘कपड़ों का कोई लिंग नहीं होता’

नई दिल्‍ली: जर्मनी में रहने वाले अमेरिकी रोबोट इंजीनियर मार्क ब्रायन वैसे तो सामान्‍य जिंदगी जीते हैं लेकिन उनके कपड़े बहुत अलग हैं. वह अपने आउटफिट्स के जरिए हर दिन लैंगिक रूढ़ियों को चुनौती देते हैं.

स्‍कर्ट और हाई हील पहनने वाले मार्क की शादी को 11 साल हो चुके हैं और उनकी पत्‍नी उनके ड्रेसिंग स्‍टाइल को पूरा समर्थन भी देती हैं. कई बार तो वो उन्‍हें ड्रेस चुनने में भी मदद करती हैं. उनके 3 बच्‍चे हैं और बेटी को तो उनकी हाई हील वाली सैंडिल बेहद पसंद हैं. जी न्‍यूज की सहयोगी वेबसाइट WION से बातचीत में मार्क ने जोर दिया कि लोग जो भी कपड़े पहनना चाहते हैं, उन्‍हें पहनना चाहिए. स्‍टाइल को किसी भी लिंग (gender) से जोड़ना गलत है. 

61 वर्षीय मार्क कहते हैं, ‘मैं 35 साल से कॉर्पोरेट माहौल में काम कर रहा हूं और मुझे हमेशा सूट और टाई पहननी पड़ती थी. इससे मैं बहुत बोर हो गया था. रंग भी वही गिने-चुने नीले, काले और ग्रे जैसे ही थे. इसके बाद एक दिन अचानक बदलाव आ गया.’ मार्क ने कहा कि एक दिन मैं जूतों की शॉपिंग करते हुए वूमन सेक्‍शन में चला गया वहां मुझे कुछ अच्छे रंग दिखे. मैंने सोचा कि मैं हाई हील के जूते पहनूंगा और मैंने ऐसा करना शुरू कर दिया. पर तब भी मैं पहले की तरह काला पैंट और सफेद शर्ट पहन रहा था. एक दिन मेरे सहकर्मियों ने मजाक में कहा कि किसी दिन तुम स्कर्ट पहनना शुरू कर दोगे. मैंने सोचा ठीक है और स्कर्ट पहनना शुरू कर दिया. इस बात को 3 साल हो गए हैं.’ 

 

 

सोशल मीडिया पर पॉपुलर है मार्क का ड्रेसिंग सेंस 
मार्क कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि कपड़े का कोई लिंग नहीं होना चाहिए. जो लोग मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं, वे मेरी तस्वीरों को बहुत पसंद करते हैं और कहते हैं कि मैं उन्‍हें प्रेरित कर रहा हूं कि वे भी अपनी पसंद के कपड़े पहन सकें. बल्कि इसके लिए न केवल पुरुषों बल्कि महिलाओं ने भी मेरी सराहना की.’ 

ये भी पढ़ें: बिकने जा रही अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी, इस तारीख को है नीलामी

उन्‍होंने आगे कहा, ‘एक महिला ने तो यहां तक कहा कि मुझे पुरुषों के कपड़े पहनना पसंद है लेकिन कभी-कभी मैं बाहर जाने से डरती हूं, कि लोग सोचेंगे कि मैं एक समलैंगिक हूं. कुछ पुरुषों ने भी ऐसा ही कहा कि महिलाओं के कपड़े पहनने पर उन्‍हें गे समझा जाएगा.’   

हील पहनने में मुश्किल नहीं होती, इस सवाल पर मार्क ने कहा, ‘ मेरे पैर और एडि़यां बहुत मजबूत हैं. लेकिन ज्‍यादा देर तक खड़े होने में मुझे मुश्किल होती है. मेरे पास 50 जोड़ी जूते हैं और मुझे वे बेहद पसंद हैं.’ 

LIVE TV




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100