अमित शाह बोले मोदी के विकास कार्य यदि में गिनाऊ तो सात दिन की भागवत सप्ताह जितना दिन बीत जाए लेकिन व बोले राहुल बाबा और दिग्विजय राम मंदिर के न्योते में इसलिए नही गए क्यों कि वह उनके वोट बैंक से डरते हे। शाह बोले जब सोनिया गांधी की सरकार थी तो आए दिन पाकिस्तान आलिया मालिया जमालिया जाने कौन कौन भारत की सीमा में घुस जाते थे। और बम धमाके करते थे। मोदी पी एम बने जब से यदि कोई हमला हुआ तो भारत ने सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके आतंकवाद को खत्म करने का काम मोदी सरकार ने किया।
33, साल बाद राजगढ़ संसदीय सीट से दिग्विजय के चुनाव लडने पर शाह बोले कि इतने सालों तक भाग गए भोपाल चले गए और अब राजगढ वोट मांगने आए है शाह बोले कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में दिया हुआ हे कि कांग्रेस सरकार आयेगी मुस्लिम पर्सनल लायेगे, शाह बोले राजनीति से दिग्विजय की परमानेंट बिदाई का समय आ गया है। और शाह दिग्विजय पर बोले की दिग्विजय को हरा कर बिदाई जरूर करो। मगर आशिक का जनाजा है जरा धूम से निकले और दिग्विजय को उनकी शान जेसी लीड से हराना ।


