पटना, बिहार: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दूसरे दिन बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि न तो वह, न तेजस्वी यादव और न ही बिहार की जनता बीजेपी से डरती है।
राहुल गांधी ने यह बयान बिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए दिया। उन्होंने कहा, “हम आपको जनता की शक्ति दिखाने जा रहे हैं। हम आपको बिहार की शक्ति दिखाने जा रहे हैं।” उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को संबोधित करते हुए कहा, “मोदी जी, अमित शाह जी ये समझ लो, न मैं आप से डरता हूं, न तेजस्वी यादव और न ही बिहार की जनता आप से डरती है।
“यह टिप्पणी बिहार में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच आई है। राहुल गांधी की यह यात्रा आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की तैयारियों का हिस्सा मानी जा रही है। इस यात्रा के माध्यम से कांग्रेस बिहार में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है और जनता को अपने साथ जोड़ने की रणनीति पर काम कर रही है। राहुल गांधी के इस बयान को बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत संदेश के रूप में देखा जा रहा है।