Saturday, July 19, 2025
HomeUncategorizedamla reetha shikakai for hair: Hair Care: रीठा से बनाएं शैंपू-कंडीशनर और...

amla reetha shikakai for hair: Hair Care: रीठा से बनाएं शैंपू-कंडीशनर और हेयर मास्‍क, लगाते ही बालों में आ जाएगी जान – how to make shampoo, conditioner and hair mask from reetha seeds

NBT

हर कोई चाहता है कि उसके बाल हमेशा घने-रेशमी और लंबे बने रहें। इसके लिए कई लोग महंगे से महंगा प्रोडक्‍ट भी खरीदते हैं, जो कि कुछ समय बाद असर दिखाना बंद कर देते हैं। ऐसे में आपको हमेशा ही नेचुरल प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल करना चाहिए। जिसमें से खासकर रीठा आपके बालों के लिए बेहद अच्‍छा माना जाता है।

इससे बाल सुंदर, मजबूत और चमकदार बनते हैं। मार्केट में उपलब्‍ध शैंपू और कंडिशनर में भी रीठे का ही प्रयोग किया जाता है। ऐसे में आज हम आपको घर में ही रीठा और इसके पाउडर से शैंपू, कंडिशनर और हेयर पैक बनाने के तरीके बता रहे हैं।

1. शैंपू बनाने के लिए रीठा

प्राकृतिक उत्पादों से शैंपू तैयार करना भारतीय इतिहास का हिस्‍सा रहा है। प्राकृतिक शैंपू बालों को पोषण पहुंचाते हैं और उन्‍हें मजबूती प्रदान करते है। घर पर रीठा से शैंपू बनाने के लिए आंवला, शिकाकाई के साथ थोड़ा सा रीठा पानी में 30-40 मिनट तक उबालें। फिर पूरी सामग्री को मैश कर लें। इसे रात भर भीगने दें। सुबह मिश्रण को छान लें। अब इस तरल पदार्थ का इस्‍तेमाल शैंपू के रूप में करें।

Also read: गंजे सि‍र पर भी उग आएंगे नए बाल, ऐसे करें लहसुन का इस्‍तेमाल



2. कंडीशनर बनाने के लिए रीठा

पर्यावरण में बहुत अधिक प्रदूषण और नमी होने की वजब से बालों में कंडीशनर का उपयोग आवश्यक होता है। रीठा का उपयोग करके आप घर पर ही कंडीशनर बना सकती हैं। रीठा के पाउडर को रातभर भिगोकर रखें और सुबह उबाल लें। पेस्‍ट को छानें और इसे कंडीशनर के तौर पर लगाएं। इसका नियमित उपयोग आपके बालों को झड़ने से रोकता है।

Also read: स्‍किन के लिए वरदान है हींग, इस तरह लगाएंगी तो चेहरे पर आएगा ग्‍लो



3. हेयर मास्क बनाने के लिए रीठा



बालों में जान डालने के लिए अच्‍छा तरीका है उस पर हेयर मास्‍क लगाना। मगर इसके लिए आपको बहुत अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। आपको बस रीठा पाउडर, आंवला पाउडर और धूप में सुखाया हुआ गुड़हल का फूल और दही मिक्‍स करना होगा। यदि आपकी स्‍कैल्‍प ऑयली है, तो उसी कटोरे में मुल्तानी मिट्टी मिला लें। इन सभी सामग्रियों को रातभर के लिए अलग रख दें। सुबह मिश्रण को छान कर सिर पर लगाएं। एक घंटे के बाद बाल धो लें।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100